इलेक्ट्रोनिक्स शोरुम से एसी चुराने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, दुकान पर ही काम करता था आरोपी




बीकानेर, 19 मई। राजस्थान के बीकानेर में कोटगेट थानांतर्गत अग्रवाल इलेक्ट्रोनिक्स शोरुम से एसी चुराने वाला कोई ओर नहीं बल्कि शॉप पर काम करने वाला ही निकला जिसने अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ माल भी बरामद कर लिया है। वारदात को ट्रेस आउट करने में हैड कांस्टेबल हरिराम, कांस्टेबल साईबर सेल दिलीप का विशेष योगदान रहा। सीआई मनोज माचरा के अनुसार थाने पर परिवादी प्रवीण अग्रवाल पुत्र लेखचंद अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि उनके शोरुम के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो 2 मई की रात्रि और 3 मई की सुबह के बीच दो अज्ञात व्यक्तियों ने ताला खोलकर उसमें रखे वोल्टास कम्पनी के दो स्पलिट एसी एवं हायर कम्पनी का स्पलिट एसी यानि कुल तीन स्पलिट एसी एक ऑटो रिक्शा में डालकर तीसरे व्यक्ति की सहायता से ले जाते हुए दिखे। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शोरु से चोरी कर लिए गए एसी पर मुकदमा 128/21 धारा 457, 380 दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। नकबजनी के सम्बन्ध में एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर एक टीम बनायी जिसमें हैड कांस्टेबल हरिराम, महावीर प्रसाद, कांस्टेबल नीरज, पवन, ओमप्रकाश, विक्रम सिंह, आईदान, विनोद शामिल रहे। टीम के अथक प्रयास व आसूचना से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए परिवादी की दुकान में काम करने वाले शख्स मनोज पुत्र श्रवण राम जाति जाट उम्र 19 वर्ष ने विश्वासपात्र बनकर दुकान की सारी जानकारियां प्राप्त कर ली और परिवादी को विश्वास में लेकर दुकान व गोदाम की एक डूप्लीकेट चाबी अपने पास रख ली और अपने साथियों मनेंद्र सारण पुत्र डालाराम, श्रवणराम पुत्र राधेश्याम, सुरेश पुत्र बाबूलाल के साथ मिलकर एसी चुराकर एक टैक्सी में भरकर ले गए। इनसे गोदाम में हुई चोरी के सम्बन्ध में भी अनुसंधान किया जाना है एवं जिनसे गहनता से पूछताछ की जाकर वारदातों के बारे में पता किया जाएगा।