तपती गर्मी में रांका के राहतभरे प्रयास : ढाई हजार मटकियों का किया वितरण, समाजसेवी शान्तिलाल रांका ने भाजपा का ध्वज दिखाकर रवाना किया





CK NEWS / CHHOTIKASHI बीकानेर। रविवार को तपती गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से 2500 मटकियों का वितरण रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से किया गया। इन मटकियों को सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया गया है। मटकियों भरी टैक्सियों को गंगाशहर निवासी समाजसेवी शान्तिलाल रांका ने भाजपा का ध्वज दिखाकर रवाना किया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन रांका ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते सार्वजनिक स्थानों पर भी मटकियां रखवाई गई है जिससे राहगीरों की प्यास बुझाई जा सके। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि मटकियों का वितरण टीम महावीर रांका के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। महनोत ने बताया कि इस दौरान पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, ओम राजपुरोहित, पंकज गहलोत, शंकर सिंह राजपुरोहित, शम्भू गहलोत, जगदीश मोदी, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, टेकचंद यादव, तेजाराम राव, आनंद सोनी, राजेन्द्र व्यास, कुलदीप यादव, रमेश भाटी, गौरीशंकर देवडा, मनोज पडिहार, मदनमोहन सारड़ा, रामजी कच्छावा, लाकेश छाबडा़, लक्की पंवार, मनीष राजपुरोहित, सत्यनारायण माली, चन्द्रप्रकाश, राधेश्याम नाई, लक्ष्मण सिंह, रजत सेवग, महेश कुमार, मोहनलाल कुम्हार आदि उपस्थित रहे।
टोंटी लगी मटकी, ताकि संक्रमण न फैले...
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इन मटकियों में टोंटियों का प्रयोग किया गया है ताकि लोग फ्रिज का उपयोग न करे व पानी लेने के लिये मटकी में हाथ न डालकर सीधे टोंटी से ही ले सके। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि महामारी के इस दौर में ऐसे हरसंभव प्रयास करने चाहिए जिससे संक्रमण न फैले और जरुरतमंदों की मदद हो।
गत वर्ष भी हुआ था वितरण
ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि गत वर्ष भी ट्रस्ट द्वारा 1100 मटकियों का वितरण किया गया था। इस वर्ष संख्या बढ़ाते हुए 2500 मटकियों का वितरण किया गया है। लॉकडाउन के चलते यह पुण्य कार्य लोगों के लिए हितकर साबित होगा इसी उद्देश्य से मटकियां वितरित की गई हैं।