टोंटी लगी मटकी, ताकि संक्रमण न फैले...
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इन मटकियों में टोंटियों का प्रयोग किया गया है ताकि लोग फ्रिज का उपयोग न करे व पानी लेने के लिये मटकी में हाथ न डालकर सीधे टोंटी से ही ले सके। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि महामारी के इस दौर में ऐसे हरसंभव प्रयास करने चाहिए जिससे संक्रमण न फैले और जरुरतमंदों की मदद हो।
गत वर्ष भी हुआ था वितरण
ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि गत वर्ष भी ट्रस्ट द्वारा 1100 मटकियों का वितरण किया गया था। इस वर्ष संख्या बढ़ाते हुए 2500 मटकियों का वितरण किया गया है। लॉकडाउन के चलते यह पुण्य कार्य लोगों के लिए हितकर साबित होगा इसी उद्देश्य से मटकियां वितरित की गई हैं।