'पब्लिक ऑडिट' के पहले दिन विधायक बिहारीलाल पीपीई किट पहनकर पहुंचे कोविड सेंटर, शेखावत-भाटी भी रहे साथ!





बीकानेर, 17 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सोमवार को 'पब्लिक ऑडिट' के तहत संभाग मुख्यालय की पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित कोविड सेंटर पीपीई किट पहनकर पहुंचे और लोगों के हालचाल जाने। उनके साथ जन संघर्ष समिति के सुरेंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट अशोक भाटी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी भी थे। इस दौरान भाजपा नेता शेखावत ने आरोप लगाया कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। आम आदमी के लिए स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है। ऑक्सीजन, रेमिडिसिवर टीके, अति आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी हो रही है। कोई भी सुनने वाला है। इस हालात में हमने जन अंकेक्षण (पब्लिक ऑडिट) करने का निर्णय लिया। जिसके तहत जिले के सबसे बड़े अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों के हालात पर निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही देखा जाएगा कि सरकारी गाइडलाइन की कितनी पालना की जा रही है। इन सब चीजों की ऑडिट हम सब लोग मिलकर करेंगे और फिर जो चीजें निकल कर आएगी उस पर जिला कलेक्टर से लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। वे बोले कि जिले की जनता के स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी हक के लिए लड़ेंगे और हक दिलवाएंगे। विधायक बिहारी लाल के नेतृत्व में कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया।