बीकानेर, 13 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। शंख की नाद, ढोल की थाप चंदो उड़े आकाश, देव संदेशों पूरी दूनिया ने चलो प्रकृति के साथ, मत काटो पेड़ों को हो रही ऑक्सीजन की कमी, इस कोरोनाकाल में घरो घिर लगाते पेड़ के संदेश के साथ जाझो ब्रिगेड, लोक नाट्य कला संस्थान ने महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के तत्वावधान में परम्परागत चंदा उड़ाकर नगर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। 534 वें स्थापना दिवस पर ब्रिगेड के अनिल कुमार बोड़ा, पेंटर धर्मा, जूनागढ़ प्रबंधक कर्नल देवनाथ, मोघा सिंह, मेघसिंह, अभिषेक बोड़ा, गुरुदत्त बोड़ा, गोविंद बोड़ा ने शुभकामना दी। बोड़ा ने चंदा उड़ाकर परम्परा का निर्वहन किया और जनता को कोरोना से सतर्क रहने का और सावधानी रखने का आग्रह किया।
परम्परागत चंदा उड़ाकर नगर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया