टीम सदैव अन्नपूर्णा नि:शुल्क रोटी सब्जी संस्था द्वारा जरुरतमंदों को प्रतिदिन सुबह-शाम खाने के पैकेट जारी, राशन किट भी बांटी









बीकानेर [सीके न्यूज/छोटीकाशी]। पिछले वर्ष 2020 कोरोनाकाल से टीम सदैव अन्नपूर्णा नि:शुल्क रोटी सब्जी संस्था की ओर से चलायी जा रही जरुरतमंदों को सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ संस्था और जय भूतनाथ सेवा संस्था के सहयोग से जरुरतमंदों को मंगलवार को राशन किट बांटे गए। संस्था के दामोदर पुरोहित सन्नू महाराज ने बताया कि एक ही संकल्प ना कोई भूखा रहे-ना कोई भूखा सोये के उद्देश्य से कोरोनाकाल के पहले फेज से संस्था द्वारा भोजन की व्यवस्था चलायी जा रही है और वर्तमान में भी यह सेवा अभी भी जारी है। आज जरुरतमंदों को राशन किट बांटे गए। इस मौके पर योगेंद्र रंगा, श्याम व्यास, श्याम सुंदर व्यास, गिरधर व्यास, सुरेश कुमार पुरोहित, रितिक छंगाणी, गिरधारी सूरा, सुखदेव जोईया, लक्ष्मीपुत्र और सुशील कुमार थानवी सहित अनेक मौजूद रहे। टीम सदैव अन्नपूर्णा नि:शुल्क रोटी सब्जी संस्था सभी भामाशाहों का दिल से धन्यवाद करती है। सन्नू महाराज ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को जरुरत हो तो वे संस्था के मोबाईल नं. 9929719973 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य को देखते हुए लोग भी दिनों-दिन जुड़ रहे हैं और नि:स्वार्थ सेवाभाव में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में पानी की किल्लत को देखते हुए नि:शुल्क पानी टेंकर जरुरतों को पहुंचाए जा रहे हैं। धूमावती महिलाओं को भी हर महीने राशन किट, पांच सौ रुपए भी दिए जा रहे हैं।