सेवा भारती द्वारा अनुभूत सिद्ध एवं प्रमाणिक औषधियों को रोगी एवं जरूरतमंद को उपलब्ध करवाने के लिए अभियान शुरु




बीकानेर, 26 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में सेवा भारती संस्थान द्वारा रानीबाजार स्थित शकुंतला भवन कार्यालय भवन में राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर एवं राष्ट्रीय सेवा भारती की जोधपुर प्रांत शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयुष विभाग द्वारा तैयार कोरोना रोग से लडऩे एवं उसके विरुद्ध शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने वाली अनुभूत सिद्ध एवं प्रमाणिक औषधियों को बीकानेर नगर के हर रोगी एवं जरूरतमंद को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक टेकचंद बरडिया एवं विभाग कार्यवाह गोमाराम, महानगर प्रचारक हीतेश, महानगर सेवा प्रमुख राजेंद्र सिंह, सहसेवा प्रमुख घनश्याम व्यास, सेवा भारती के विभाग के अध्यक्ष सांवरलाल मोदी, महानगर कोषाध्यक्ष भंवरलाल सारस्वत वैद्य गोविंद ओझा, वैद्य सुरेश सैनी, वैद्य गौरी शंकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। दवा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सुरेश  सैनी ने बताया कि यह दवा (टेबलेट) गोली के रूप में उपलब्ध है यह रोगी के ग्रसित होने एवं ग्रसित होने से पूर्व दोनों ही परिस्थितियों में प्रमाणित रुप से रोगी की स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन लाकर पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करती है दवा को सामान्य रूप से दो-दो गोली दिन में तीन बार सादा पानी के साथ लिया जाता है और फिर धीरे-धीरे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के साथ.साथ कोरोना से पूर्ण मुक्त करने में सक्षम है। सेवा भारती संस्थान के नेतृत्व में इस दवा के बीकानेर नगर में वितरण की विस्तृत योजना तैयार की जा चुकी है। सेवा भारती बीकानेर विभाग के अध्यक्ष सांवरलाल मोदी ने बताया कि दवा वितरण की योजना के तहत संपूर्ण बीकानेर नगर को 7 क्षेत्रों में विभाजित कर प्रत्येक क्षेत्र से संबंधित दायित्व वान कार्यकर्ता की देखरेख में हर क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को आवश्यकतानुसार यह दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।