एसपी प्रीति चंद्रा : ड्यूटी में तैनात पुलिस स्टाफ के स्वास्थ्य को लेकर पूरी सतर्कता, बांटे फेस शील्ड-फेस मास्क-सैनेटाइजर





बीकानेर, 19 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। वैश्विक महामारी कोराना कोविड-19 के दौरान सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना कराने हेतू बीकानेर पुलिस के जवान व अधिकारी लगातार शहर में मुख्य चौराहों, भीड़-भाड़ वाली गलियों में तैनात है जो लगातार शिफ्टवाईज ड्यूटी कर रहे हैं। एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि समस्त पुलिस स्टाफ के स्वास्थ्य को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। क्योंकि लगातार ड्यूटी करने से कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित भी हुए हैं। आईपीएस एएसपी सिटी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया द्वारा शहर में तैनात पुलिस स्टाफ से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। साथ ही किसी भी पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर चैकअप कराया जा रहा है। कोरोना से बचाव हेतू फील्ड में तैनात पुलिस स्टाफ को आरपीएस धर्म पूनिया, पुलिस निरीक्षक आर आई पुलिस लाइन देवकरण व पुलिस लाईन बीकानेर की टीम द्वारा सभी जवानों को फैस शील्ड, फैस मास्क, सैनेटाईजर व पानी की बोतल वितरित की गयी। इससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों व अधिकारियों को कोरोना महामारी से बचाव में सहायता मिलेगी व ड्यूटी करने में सुविधा होगी।