सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध करवाए स्वास्थ्य उपकरण, महावीर रांका भी रहे मौजूद





बीकानेर, 18 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं और जो देश की हर बड़ी विपदा में अग्रणी दिखते हैं, उनकी सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। यह उद्गार मंगलवार को नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीएसएफ  को चिकित्सीय उपकरण सहायता उपलब्ध करवाने के दौरान व्यक्त किए। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि तीन ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन, 5 बड़े व 5 छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डर, 5 रोटोमीटर, 3 शॉप डिस्पेंसर, एन 95 के मास्क, 5 सेनेटाइजर की सहायता दी गई। इस दौरान राजेन्द्र व्यास, ओम राजपुरोहित, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, घनश्याम रामावत व आनन्द सोनी सहित अनेक उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीएसएफ  बीकानेर के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी शुभेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे कई जवान कोविड पॉजिटिव हैं, हम उनका इलाज कर रहे हैं, फिलहाल ऑक्सीजन की बेहद जरूरत थी। जो ऑक्सीजन सिलेण्डर व कंस्ट्रेटर उपलब्ध हुए हैं उनसे बड़ी सहायता मिलेगी। सिंह ने पूर्व चैयरमेन महावीर रांका का आभार जताते हुए कहा कि बीकानेर के भामाशाह वाकई खास हैं। हम देशभर में जाते हैं पर बीकानेर शहर की अलग ही बात है, यहां सहयोग व सेवा की भावना व्याप्त है।