कृष्णगिरी तीर्थ धाम में दर्शन शुरू, सरकारी नियमों की पालना जरूरी


 



 


कृष्णागिरी। तमिलनाडु प्रांत के विश्वविख्यात कृष्णगिरी स्थित श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम में पूर्णिमा-बुधवार से भक्त जनों के लिए दर्शन प्रारंभ हो गए। वैश्विक महामारी कोरोना के तहत राज्य सरकार के नियमों की पालना के साथ तीर्थधाम के पीठाधीपति राष्ट्रसंत डॉक्टर वसंत विजयजी महाराज साहेब की आज्ञा से प्रातः 9:00 से शाम 8:00 बजे आरती के समय तक दर्शन हो सकेंगे। तीर्थधाम के सागरमल जैन ने बताया कि इस दौरान सेवा-पूजा एवं धाम में ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था बंद रहेगी। भक्तजनों को प्रभु पार्श्व एवं मां पद्मावती की अतिदिव्य तथा चमत्कारिक प्रतिमाओं के दर्शनों के दौरान सरकारी नियमों की पालना करनी होगी, जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। साथ ही परस्पर उचित दूरी बनाए रखना भी जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार से ही किसी भी दर्शनार्थी श्रद्धालु का तापमान जांचने के बाद ही तीर्थ धाम परिसर में प्रवेश दिया जाएगा, जो कि सीमित संख्या में भी निर्धारित होगा।