संजय जोशी/ चेन्नई। श्रमण संघीय प्रवर्तकश्री मदनमुनिजी म.सा. की सुशिष्याएं महासतीश्री विजयलताजी म.सा. आदि ठाणा 3 यहां मधुरांतकम में जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय पदाधिकारी आनन्द छल्लानी के निवास पर सूखसाता पूर्वक विराजमान रहकर मांगलिक आशीर्वाद दिया। साध्वीवृन्द का जल्दी से जल्दी चेन्नई पहुंचने के लक्ष्य से यहां से विहार करके रूप रजत विहार धाम पडालम तिरची-चेन्नई हाईवे पहुंचेंगे।
साध्वीजी विजयलताजी ने छल्लानी के निवास पर दिया आशीर्वाद