अस्पताल के लिए मिले पंखों को हाथों-हाथ मरीजों के लिए लगा दिए गए, भामाशाहों का सम्मान किया डॉ. परमेंद्र सिरोही ने










बीकानेर, 30 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भयंकर पड़ रही गर्मी के बीच राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय स्थित प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल [पीबीएम] अस्पताल के वार्डों में रविवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही को मिले 23 पंखों को हाथों-हाथ मरीजों के लिए लगा दिया गया। वहीं भामाशाहों का साफा पहनाकर भी सम्मान किया गया। पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र आचार्य, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, मनमोहन सोनी, विक्रम टाक, मनोहर सिंह, झंवरलाल, संजय तिवाड़ी सहित अनेक मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 177 पानी के टेंकर डलवाने वाले समाजसेवी अनिल सोनी झूमरसा, मनमोहन, पंखे भेंट करने वाले भामाशाह झंवरलाल टाक का जनहितार्थ कार्य करने पर आभार जताते हुए अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर भामाशाह झुमर सोनी ने कहा की जन हितार्थ कार्य के लिए हम तैयार है। इस नहर बंदी और प्रचंड गर्मी में संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में पानी की कमी नही आने देंगे। हम सभी पीबीएम प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े और आगे भी रहेगे।