बीकानेर, 31 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर के गजनेर रोड़ स्थित मजार को लेकर प्रशासन के रवैया से खफा बीजेपियंस का एक प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को कलेक्टर नमित मेहता से मिला और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, भगवान सिंह मेड़तिया, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री कौशल शर्मा, पार्षद जितेंद्र सिंह भाटी का कहना था कि प्रशासन के संरक्षण में एक ही पक्ष के लोगों पर किए गए झूठे और विद्वेषपूर्ण मुकदमे वापिस लेने और सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए इस समस्या को शान्तिपूर्ण तरीके से हल करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि विवादित स्थान पर लॉकडाउन नियमों एवं कोरोना एडवाइसरी का उल्लंघन करते हुए चोरी छुपे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से अनधिकृत मजार निर्माण कार्य को अंजाम दिया है। मजार प्रबंधन कमेटी के इस प्रकार से किये जा रहे कार्यो से शहर के सामाजिक सौहाद्र्र को खतरा उत्पन्न हुआ है उस पर चिंता प्रकट की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सच्चाई उजागर करने पर प्रशासन ने उल्टा हिन्दू संगठनों पर कार्यवाही करते हुए झूठे मुकदमे दर्ज किए है। यह भी आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार और स्थानीय मंत्री के दबाव में प्रशासन निष्पक्ष व्यवस्था देने में विफल रहा है।
बीकानेर में मजार को लेकर प्रशासन पर एकतरफा रवैया आरोप लगाकर भाजपा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन