मीडियाकर्मियों को मिले कोरोना फ्रंट वारियर्स का दर्जा, गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मिले एक्सग्रेसिया योजना का लाभ








जयपुर, 4 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर की ओर की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर मीडियाकर्मियों को कोरोना फ्रंट वारियर्स का दर्जा देने, अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ ही गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को एक्सग्रेसिया योजना के तहत 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि एवं पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की मांग की है। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने बताया कि कोविड.19 वैश्विक महामारी के दौरान मीडियाकर्मी सातों दिन में चौबीस घंटे फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में काम कर रहे है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमित होने एवं संक्रमण से मृत्यु होने पर अधिस्वीकृत पत्रकारों को एक्सग्रेसिया योजना से 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की इसके लिए हम आपके आभारी है, लेकिन गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों का भी एक बड़ा वर्ग है जो फील्ड में लम्बे समय से कार्यरत है। अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएं। वर्तमान में बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा सहित कई राज्यों में मीडिया कर्मियों को कोरोना फ्रंट वारियर्स घोषित किया है, जिसकी तर्ज पर राजस्थान राज्य के मीडिया कर्मियों को भी कोरोना फ्रंट वारियर घोषित किया जाएं। कोरोना से संक्रमित होने पर मीडियाकर्मियों को चिकित्सा सुविधा में प्राथमिकता दी जाए। पिंकसिटी प्रेस क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की है। ऐसे में पत्रकार एवं उनके परिजनों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देते हुए पिंकसिटी प्रेस क्लब में अलग से वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर लाभांवित किया जाएं।