खजूर के छोटे पौधों को भीषण गर्मी व धूप से बचाने के उपायों पर चर्चा




बीकानेर, 6 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर.पी सिंह ने गुुरुवार को खजूर अनुसंधान केंद एवंं कृषि अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया। कृषि अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ पी एस शेखावत एवं कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ उदयभान की उपस्थिति में कुलपति ने कृषि में जारी अनुसंधानों कार्यों जैसे कि ऊन अपशिष्ट में प्याज का प्रयोग, ऑफ  सीजन बाजरे के बीज और खेतों में सिल्ट डालकर जलधारण क्षमता और भूमि उर्वरता बढ़ाने संबंधी प्रयोगों का अवलोकन कर प्रगति रिपोर्ट जानी। इसके अलावा खजूर फार्म में खजूर के फलों को पक्षियों से बचाने के लिए लगाई गई जालियों और कीट व रोग से फलों को बचाने के उपाय के बारे में चर्चा की। इसके अलावा कुलपति ने पौधों की सिचाई की व्यवस्था तथा खजूर के छोटे पोधों को भीषण गर्मी व धूप से बचाने के उपायों पर चर्चा की। खजूर फार्म का अवलोकन डॉ ए आर नकवी व डॉ आर एस राठौड़ ने कराया। इसके अलावा कुलपति ने कोरोना काल में आवश्यक सेवाओं के तहत कार्यरत सभी कार्मिकों को मास्क उचित व दूरी जैसे बचावो की पालना पर भी जोर दिया।