बीकानेर, 21 मई (CK NEWS / CHHOTIKASHI)। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की प्रेरणा और प्रयासों से राजस्थान फाऊण्डेशन ने बीकानेर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं। डॉ. कल्ला ने बताया कि इनमें से पीबीएम चिकित्सालय में 40 तथा लालगढ़ के चिकित्सालय में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम में लिए जाएंगे। डॉ. कल्ला ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा एवं वित्त विभाग में भी बीकानेर के लिए अधिक आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के बारे में बात की है, आने वाले दिनों में बीकानेर में और आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में 400 बैड्स के लिए बड़ा आक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए भी उनकी नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से बात हुई, यह संयत्र आगामी दो माह में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में कोरोना मरीजों के सुचारू ईलाज और देखभाल के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर संसाधनों में वृद्धि की जा रही है। बीकानेर के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाओं और इंजैक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सम्भाग के सबसे बड़े पीबीएम चिकित्सालय में वेंटिलेटर्स एवं ऑक्सीजन बैड्स की संख्या में भी लगातार वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से आने वाले दिनों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने से लेकर संक्रामक रोगों के लिए अलग से अस्पताल बनाने की दिशा में भी प्रयास लगातार जारी हैं।
राजस्थान फाऊण्डेशन से बीकानेर को मिले 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, राजीव यूथ क्लब ने भेंट किए 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर राजीव यूथ क्लब ने भेंट किए 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को राजीव यूथ क्लब की ओर से जिला चिकित्सालय को मरीजों के लिए बारह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए। इस दौरान चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तथा पांच हजार मास्क वितरित किए गए। क्लब के डागा चौक स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला थे। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा 12 ऑक्सीजन कंसट्रेटर जिला अस्पताल को भेंट किए गए। इनमें दस ऑक्सीजन कंसट्रेटर ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला की प्रेरणा से संस्था द्वारा तथा दो ऑक्सीजन कंसट्रेटर राकेश आचार्य द्वारा अपनी माताजी कृष्णादेवी की प्रेरणा से उपलब्ध करवाए गए हैं। चिकित्सकों की अनुशंसा पर मरीजों को यह कंसट्रेटर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान पांच हजार मास्क वितरण के लिए विभिन्न संस्थाओं को दिए गए। संस्था द्वारा कोरोनाकाल में चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ राहुल हर्ष, डॉ राहुल व्यास, डॉ एम.दाऊदी, नर्सिंगकर्मी अब्दुल वाहिद व श्रीमती गोगादेवी का सम्मान किया गया। सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर राजकुमार व्यास, कविता जैन, गोपाल व्यास, कन्हैयालाल भाटी, जितेंद्र जोशी, लक्ष्मीकांत बिस्सा, मोहम्मद नसीम, कैलाश आचार्य तथा पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य का भी सम्मान किया गया। इस दौरान महेंद्र कल्ला, सुरेश व्यास, झूमर सोनी आदि मौजूद रहे।