कोविड-19 से बचाव के लिए आयुर्वेद चिकित्सालय डॉ. मधुबाला के निर्देशन में डोर टू डोर सर्वे कर वितरित कर रहा औषधि किट











बीकानेर, 21 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर का राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय निदेशालय अजमेर के आदेशों की अनुुपालना में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मधुबाला शर्मा के निर्देशन में सघन अभियान के अंतर्गत चिकित्सालय के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर तरल गर्म क्वाथ, शुष्क क्वाथ व कोविड-19 से बचाव हेतू औषधि किट वितरित कर रहा है। जनसामान्य को कोविड-19 से बचाव हेतू जानकारी भी दी जा रही है। इसके अलावा चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को भी प्रतिदिन तरल गर्म क्वाथ औषधियां दी जा रही है। इससे जनसामान्य में आयुर्वेदिक क्वाथ व औषधियों की मांग निरंतर बढ़ रही है। चिकित्सा लेने के पश्चात् रोगियों को उनके लक्षणों में लाभ प्राप्त हो रहा है। इसके साथ रोगियों को फेफड़े मजबूत बनाने हेतू योग की जानकारी भी दी जा रही है।