गौतम बाफना का मेहता ने किया सत्कार





बेंगलूरु। यहां पीण्या में राजस्थान संघ कर्नाटक की अध्यक्ष श्रीमती रतनीबाई मेहता से केएमडीसी के डायरेक्टर गौतम बाफना ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बाफना ने श्रीमती मेहता के साथ विभिन्न विषयों राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों सहित महिलाओं-बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्ययोजना बनाने आदि पर विस्तृत चर्चा की। मेहता ने इस दौरान बाफना का स्वागत सत्कार भी किया। कुमार मानव भी इस दौरान मौजूद थे।