कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए आठ साल के बच्चे ने रोजा रखा !




छोटी काशी बीकानेर मे कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए मौहल्ला चूनगरान निवासी , बीबीएस स्कूल मे अध्यनरत छात्र आठ वर्ष के मौहम्मद कामरान पुत्र ताहिर हुसैन ने लगातार आज दूसरे दिन भी रोजा रखा। इस दौरान मौ.कामरान ने कोरोना एडवायजरी की पालना करते हुए घर पर ही रहकर इबादत की तथा घर पर ही रहकर नमाज पढी तथा देश को कोरोना से मुक्त करने तथा देश मे अमन-चैन की दुआ मांगी।
मासूम बच्चे के रोजा रखने पर फूल तथा रुपयो की मालाये पहनाकर परिवारजनो ने हौसला-अफजाई की तथा पूरे परिवार मे खुशी का माहौल रहा तथा रिश्तेदार फोन पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। इसके अलावा रोजा रखने के साथ -साथ कामरान आॅनलाईन अपनी स्कूल की पढाई भी कर रहा है।