डॉ. बी.एल.मीणा, मनोज माचरा का 'कोरोना वॉरियर्स' सम्मान, आर्टिस्ट वर्षा जोशी द्वारा बनायी गणेश प्रतिमा भी भेंट










बीकानेर, 24 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। कोविड-19 में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए पूर्व सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा यहां केईएम रोड़ युवा व्यापार समिति द्वारा 'कोरोना वॉरियर्स' के रुप में सम्मान-अभिनंदन किया गया। समिति के श्याम मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं देने वाले डॉ. मीणा, कोटगेट थानाधिकारी माचरा, एसआई संजय कुमार सहित संपूर्ण कोटगेट पुलिस के कार्य के साथ-साथ आम जनता की सेवा एवं सुगम व्यवस्था को लेकर सम्मान किया गया। सम्मान स्वरुप साफा पहनाया, माल्यार्पण कर आर्टिस्ट वर्षा जोशी द्वारा विशेष रुप से बनायी गयी गणेश प्रतिमा भी भेंट की गयी। इससे पहले कोटगेट सट्टा बाजार स्थित गणेश मंदिर के पूजारी शंकर सेवग ने तिलक किया। समिति के संरक्षक मुकेश शर्मा, समाजसेवी शिवकुमार बजाज, जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, उपाध्यक्ष अनवर अली रंगरेज, राजेश खत्री, दिलीप मोदी, बाबू भाई खत्री, माजिद खान, राम मोदी ने भी तारीफ की। मोदी ने दोनों कोरोना वारियर्स को स्मृति चिन्ह भेंट करके भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए इन योद्धाओं के बारे में मील का पत्थर साबित होने की बात कही।