बीकानेर के डूंगर कॉलेज को यूजीसी नैक द्वारा लगातार तीसरी बार ए ग्रेड, चहुंओर से मिल रही बधाईयां...




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर सम्भाग मुख्यालय के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय को यूजीसी नैक द्वारा लगातार तीसरी बार ए ग्रेड से नवाजा गया है। प्राचार्य डॉ. जी.पी सिंह ने बताया कि 15 व 16 मार्च को यूजीसी की राष्ट्रीय स्तर की टीम ने महाविद्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया था। शिक्षण, शोध एवं खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा था जिसके परिणामत: ही डूंगर महाविद्यालस को यह गौरव प्राप्त हुआ है।  लगातार तीसरी बार ए ग्रेड प्राप्त करने वाला यह प्रदेश का एकमात्र महाविद्यालय है। डॉ सिंह ने कहा कि उपलब्धि पर आयुक्तालय के आला अधिकारियों समेत प्रदेश भर से डूंगर महाविद्यालय को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष ने बताया कि इस निरीक्षण में डूंगर कॉलेज को 3.06 सीजीपीए प्राप्त हुआ है जो कि पिछले दो निरीक्षण से कहीं अधिक है। यह महाविद्यालय के प्रत्येक कार्मिक के सामूहिक मेहनत का ही परिणाम है। उधर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर एवं डूंगर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थी हितपरक कार्यक्रम 'कौशल प्रोत्साहन कार्यशाला' का भी आयोजन किया गया। प्रभारी अधिकारी डॉ एम.डी.शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में आयुक्तालय के प्रदेश नोडल अधिकारी डॉ विनोद भारद्वाज ने विद्यार्थियों एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों से इस प्रकार के कार्यक्रम का हर सम्भव उपयोग की महत्ती आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य ने बताया कि डूंगर कॉलेज में कुल दस फेकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम आयोजित किये जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होनें राज्य सरकार द्वारा जारी इस कार्यक्रम को सफलतम बताते हुए इसे आम विद्यार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया।