UPRMS के पदाधिकारियों ने NWREU की सदस्यता ग्रहण की, साथी आशुसिंह जन्मदिन के मौके पर केक काटकर बधाईयां दी








बीकानेर, 21 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बुधवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) के पदाधिकारियों ने नॉथ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन (एनडबल्यूआरईयू) के जोनल अध्यक्ष कॉम. अनिल व्यास के समक्ष यूनियन की सदस्रूता ग्रहण की। यूपीआरएमएस छोड़ आए आसु सिंह सोलंकी, श्रीमती निर्मलादेवी, मनोज मारु पदाधिकारियों के साथ शहजाद अली, अशोक सिंह, दीपक कुमार, प्रदीप सिंह, जुगल किशोर, नासिर अहमद, इकराम, सोमवीर, रजाक, नरेश कुमार, मदन, सुनील ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की सदस्यता ली। व्यास के साथ कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव, कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ़ ने सदस्यता लेने वाले सभी साथियों का माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यूपीआरएमएस छोड़ आए साथी आशुसिंह का आज ही जन्मदिन के मौके पर केक काटकर बधाईयां दी गयी। इस अवसर पर राजू गुर्जर, दीनदयाल, फिरोज खन, जितेंद्र विश्वकर्मा, पवन कुमार बीकानेरी, सोनू कुमार, नवीन, देवेंद्र, प्रभाकर गहलोत सहित अनेक उपस्थित थे।