बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर स्थित सेक्टर-डी, मकान नं. 486, शांता कुंज, राठी निवास में पारम्परिक गणगौर के बनोले की रस्म का निर्वहन किया गया। सामाजिक संवाददाता पवन राठी के अनुसार इस अवसर पर माँ गवरजा के पारम्परिक गीतों के साथ-साथ वर्तमान फिल्मी धुनों पर आधारित नये गीतों की भी प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर नन्हीं बालिकाऐं अनामिका, रानी राठी व महक राठी ने माँ गवरजा के समक्ष शानदार नृत्य की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से गीत गाने वालों में शांता राठी, रश्मि राठी, महक, रानी, स्नेहा, टीना शर्मा, गायत्री शर्मा, प्रियंका शर्मा व अनामिका प्रमुख थे। पारम्परिक गीतों की प्रस्तुति के पश्चात् माँ गवरजा, ईशर तथा भाईये को विभिन्न प्रकार के बनाये गये व्यंजनों का भोग लगाया गया।
गवरजा के बनोले की रस्म निभाई, पारम्परिक गीतों की प्रस्तुति के पश्चात् माँ गवरजा, ईशर तथा भाईये को विभिन्न प्रकार के बनाये गये व्यंजनों का भोग लगाया गया
• ChhotiKashi Team
बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर स्थित सेक्टर-डी, मकान नं. 486, शांता कुंज, राठी निवास में पारम्परिक गणगौर के बनोले की रस्म का निर्वहन किया गया। सामाजिक संवाददाता पवन राठी के अनुसार इस अवसर पर माँ गवरजा के पारम्परिक गीतों के साथ-साथ वर्तमान फिल्मी धुनों पर आधारित नये गीतों की भी प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर नन्हीं बालिकाऐं अनामिका, रानी राठी व महक राठी ने माँ गवरजा के समक्ष शानदार नृत्य की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से गीत गाने वालों में शांता राठी, रश्मि राठी, महक, रानी, स्नेहा, टीना शर्मा, गायत्री शर्मा, प्रियंका शर्मा व अनामिका प्रमुख थे। पारम्परिक गीतों की प्रस्तुति के पश्चात् माँ गवरजा, ईशर तथा भाईये को विभिन्न प्रकार के बनाये गये व्यंजनों का भोग लगाया गया।


