बीकानेर, 27 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। कोरोना की दूसरी लहर के बीच बीकानेर में ऑक्सीजन की वजह से किसी की सांस ना टूटे इसके लिए बीकानेर पेट्रोलियम डीलर्स ने भी योगदान दिया है। बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवी ने बताया कि जयपुर रोड़ स्थित सुभाष पेट्रोल पंप के मालिक समित धुसा के पास जिला प्रशासन की ओर से फोन आया कि बीकानेर से खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर ले जाना है जो यहां से जोधपुर तक रोड के रास्ते एवं जोधपुर से जामनगर एयरफोर्स द्वारा एयरलिफ्ट करके जामनगर ले जाया जाएगा एवं जामनगर से वापिस बीकानेर तक रोड़ के रास्ते से ऑक्सीजन टैंकर वापिस आएगा। टैंकर के लिए प्रशासन ने ड्राईवर की आवश्यकता सुमित धुसा से की क्योंकि उपरोक्त टैंकर का लाइसेंस केवल मात्र पेट्रोल पंप के टैंकर ड्राईवर के पास ही होता है। उपरोक्त रिक्वेस्ट के बाद एसोसिएशन तुरंत एक्टिव हुआ एवं पूगल रोड़ स्थित मेजर चांद सिंह पेट्रोल पंप के हर्षवर्धन ने अपने ड्राईवर कुलविंदर सिंह को तुरंत जामनगर जाने के लिए रवाना किया।
बीकानेर में ऑक्सीजन की वजह से किसी की सांस ना टूटे इसके लिए पेट्रोलियम डीलर्स ने दिया योगदान!