डूंगर काॅलेज में हुआ डे केयर सेन्टर का विस्तार, महाविद्यालय का महिला प्रकोष्ठ था सतत रूप से प्रयासरत




CK NEWS/बीकानेर।  संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय मे महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में डे केयर सेन्टर का विस्तार प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह के कर कमलों से किया गया।  महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डाॅ. इन्द्रा विश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय की कामकाजी महिलाओ के लिये इस विस्तार के लिये महाविद्यालय का महिला प्रकोष्ठ सतत रूप से प्रयासरत रहा था।  इस बाबत प्राचार्य डाॅ. जी.पी. सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हंुए स्वयं की ओर एक रेफ्रिजरेटर सहित पलंग एवं गद्दे आदि भेंट किये हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में कामकाजी महिलाओं के लिये राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर सम्भव सुविधायें उपलब्ध करवाने हेतु काॅलेज प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होनें बताया कि डे केयर सेन्टर में छोटे बच्चों के खेलने हेतु खिलौने आदि की व्यवस्था भी की गयी है।  रसायन विभाग की डाॅ.मुक्ता ओझा एवं दर्शन शास्त्र विभाग की डाॅ. निधि शर्मा ने बताया कि अब उन्हें राजकीय कार्य के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर मे ही बच्चों की समुचित देखभाल का समय भी मिल सकेगा। वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ.ए.के.यादव ने कहा कि यूजीसी के दिशा निर्देशों मे भी इस प्रकार के डे केयर सेन्टर की महत्ती आवश्यकता पर बल दिया गया है।  इस अवसर पर डाॅ. अनिला पुरोहित, डाॅ. सुरूचि गुप्ता, डाॅ. सोनू शिवा, डाॅ. उमा राठौड़, डाॅ. सुनीता गोयल एवं प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।