रेलयात्री सेवा सुविधा समिति की मांग पर लालगढ़-जैसलमेर व जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर ट्रेन शुरु होंगी



बीकानेर। रेलयात्री सेवा सुविधा समिति की मांग पर उत्तर-पश्चिम रेलवे 10 अप्रेल से लालगढ़-रामदेवरा-जैसलमेर व 11 अप्रेल से जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर चलाएगा। समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश का आभार धार्मिक नगरी रामदेवरा के लिए दो ट्रेनें शुरु करने पर आभार जताया है। अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा पिछले काफी लम्बे समय से इन दोनों प्रमुख ट्रेनों को शुरु करने के लिए मीडिया के माध्यम से मांग की गयी थी। सोमवार को समिति को पता चला है कि ट्रेन संख्या 04704 लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रेल से लालगढ़ से सुबह 7:40 बजे रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे पहुंचेगी वहीं गाड़ी संख्या 04703 जैसलमेर-लालगढ़ प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रेल से सुबह 10:10 बजे रवाना होकर सांय सवा चार बजे लालगढ़ पहुंचेगी। अग्रवाल ने यह भी बताया कि गाडी संख्या 02467, जैलसमेर-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11.04.21 से जैसलमेर से 01.40 बजे रवाना होकर 14.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11.04.21 से आगामी आदेशों तक जयपुर से 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।