आईवीएफ ने श्री उप्पला श्रीनिवास गुप्ता को वैश्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया







बैंगलोर। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) द्वारा अध्यक्ष-तेलंगाना राज्य पर्यटन विकास निगम व संगठन सचिव (दक्षिण) इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन और आईवीएफ तेलंगाना के राज्य अध्यक्ष श्री उप्पला श्रीनिवास गुप्ता को वैश्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री उप्पला श्रीनिवास गुप्ता के साथ उनकी पत्नी श्रीमती स्वप्ना उप्पला गुप्ता को भी सम्मानित किया। वैश्य गौरव पुरस्कार को श्री गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन कर्नाटक द्वारा बड़े पैमाने पर समाज और राष्ट्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इस दौरान उन्होंने अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन कर्नाटक राज्य व बैंगलोर चेप्टर कोर टीम, यूथ विंग, महिला विंग और बैंगलोर आईवीएफ कर्नाटक और कर्नाटक आर्य वैश्य महासभा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। आईवीएफ कर्नाटक के अध्यक्ष श्री बिपिन राम अग्रवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया, महासचिव श्री संजीव बंसल ने श्री उप्पला श्रीनिवास गुप्ता और उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय दिया। कर्नाटक आर्य वैश्य महासभा का प्रतिनिधित्व अध्यक्ष श्री आरपी रविशंकर और सचिव श्री पीसी बलराज और युवा सदस्य श्री हरि प्रसाद वर्दा, आईवीएफ कर्नाटक राज्य अध्यक्ष श्री बिपिन राम अग्रवाल, सचिव श्री संजीव बंसल, जोनल हेड श्री रवि राम सिंघानिया, उपाध्यक्ष श्री रजत गुप्ता ने किया। यूथ विंग के अध्यक्ष श्री अनुपम अग्रवाल, सचिव श्री मितेश खंडेलवाल, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती रितु अग्रवाल, सचिव मिस अंकिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंघी, श्रीमती सीमा सिंघानिया, श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्रीमती मीनू गुप्ता, श्रीमती माया अग्रवाल, बैंगलोर चैप्टर के अध्यक्ष श्री बाबूभाई मेहता, सचिव श्री प्रशांत सिंघी, श्री अशोक चोपड़ा, ललित डाकलिया, श्री महावीर पहाड़िया, श्री सुरेन्द्र सिंघल, डॉ.वसु सारडा, आईवीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल एवं श्री यतीश जैन भी मौजूद थे। श्री उप्पला श्रीनिवास ने अपने भाषण के माध्यम से सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया और आईवीएफ कर्नाटक के विकास के लिए आवश्यक सभी मदद का आश्वासन दिया। श्री प्रशांत सिंघी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।