मत्स्य भगवान जयंती के उपलक्ष में मोदी ब्रदर्स, वेदप्रकाश अग्रवाल सहित अनेक का सम्मान







CK NEWS/ CHHOTIKASHI बीकानेर। मीणा महासभा बीकानेर द्वारा गुरुवार को मत्स्य भगवान जयंती के उपलक्ष में रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र स्थित दफ्तरी पैलेस मे कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह रखा। महासभा के अध्यक्ष डॉ अशोक मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मीन भगवान के पूजन के पश्चात सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता रविशेखर मेघवाल का समाज के गणमान्य लोगों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ अशोक मीणा ने भगवान विष्णु के प्रथम अवतार मत्स्य अवतार से मीणा समाज की उत्पत्ति पर प्रकाश डाला तथा बताया की कार्यक्रम के दौरान कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया। समाजसेवी ओर भामशाह बंधु दिलीप कुमार मोदी, मनोज कुमार मोदी, उधोगपत्ति वेदप्रकाश अग्रवाल समेत पत्रकारों का सम्मान किया गया। महासचिव ओमप्रकाश मीणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन शिक्षक नेता मोहर मीणा ने किया।