बीकानेर बीजेपियंस की वर्चुअल बैठक, जीवनरक्षक दवाईयों और ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी : केंद्रीय मंत्री अर्जुन






बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। वैश्विक कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थतियों पर बीकानेर शहर भाजपा की वर्चुअल बैठक में हुई चर्चा की गयी। इस चर्चा में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी सदस्यों, विस्तारकों और कार्यकर्ताओं ने चर्चा की। भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों एवं ऑक्सीजन की कमी नही आने दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री मेघवाल के प्रयास से 12 हजार लीटर ऑक्सीजन से भरा हुआ ट्रक आज बीकानेर पहुचा, उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही 18 हजार लीटर ऑक्सीजन का एक अन्य ट्रक एक दो दिन में बीकानेर पहुंचेगा। उन्होने कहा कि आवश्यक्ता पडऩे पर नेविली लिग्नाइट कंपनी के सौजन्य से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में एक आधुनिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनशन अभियान को निरंतर बनाए रखने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया। मेघवाल ने जोर देकर कहा कि बीकानेर में वैक्सीन की निरन्तर सप्लाई बनी रहे इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की गई है। 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के टीकाकरण के कार्य को सुचारू रूप से करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इससे पूर्व सभी मण्डल अध्यक्षों ने अपने मंडलो में कोरोना उपरांत उत्पन्न स्थिति, श्रमिकों का पलायन एवं सेवा ही संगठन के अंतर्गत किये जा रहे सेवा कार्यो का ब्यौरा मंन्त्री के समक्ष रखा। शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में कोरोना मरीजों  की बढ़ती हुई संख्या को लेकर चिंतित थे। उन्होंने कार्यकर्ताओ से पूरी तरह सतर्कता बरतने और सेवा कार्य करने के लिए तत्पर रहने का आह्वाहन किया। भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि वर्चुअल बैठक में राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और कोविड सेवा कार्यों के जिला प्रभारी डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, डॉ सुषमा बिस्सा, डॉ अशोक मीणा, बंशीलाल तंवर, नरेश नायक, मुमताज अली भाटी, रमजान अब्बासी, असद रजा, इंद्रा व्यास, भानु व्यास, सुमन शेखावत, सुशील आचार्य, विजय कोचर समेत सभी मण्डल अध्यक्षों ने बीकानेर को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन से भरा हुआ 12 हजार लीटर का टैंकर भेजने के लिए बीकानेर की जनता की तरफ से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का करतल ध्वनि से आभार प्रकट किया।