दुर्गाष्टमी पर उष्ट्र वाहिनी माता का विशेष श्रंगार



 



CHHOTIKASHI, Bikaner स्थानीय नत्थूसर गेट के बाहर स्थित पुष्करणा ब्राह्मणों की कुल देवी माँ उष्ट्रवाहिनी माता जी के मंदिर में दुर्गाष्टमी का विशेष श्रृंगार किया गया। माँ के लापसी का भोग लगाया गया । मन्दिर में सरकार द्वारा जारी कोविड19 के दिशा निर्देश की पालना करते हुए संक्षिप्त में दुर्गाष्टमी मनाई गई। पुजारी पं शांतिस्वरूप रंगा ने बताया कि विश्व को कोरोना महामारी से बचाने के लिए माँ से प्रार्थना कर, दुर्गासप्तशती के पाठ सामाजिक दूरी रखते हुए किये गये।