श्री जवाहर विद्यापीठ की आमसभा : सर्वसहमति से जयचंदलाल डागा अध्यक्ष व कन्हैयालाल बोथरा महामंत्री बने





बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। गंगाशहर-भीनासर स्थित श्री जवाहर विद्यापीठ के द्विवार्षिक चुनाव जवाहर सभागार में सम्पन्न हुए जिसमें वर्तमान अध्यक्ष जयचंदलाल डागा को आमसभा द्वारा सर्वसहमति से दो वर्ष के लिए पुन: अध्यक्ष बनाया गया। वहीं आमसभा में ही बीकानेर, गंगाशहर और भीनासर के क्रमश: 11-11-11 व्यक्ति कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। इस तरह श्री जवाहर विद्यापीठ कार्यकारिणी में आमसभा द्वारा 33 व्यक्तियों का कार्यकारिणी सदस्यों के रुप में मनोनयन हुआ। वहीं डागा ने अपनी नई टीम की घोषणा की जिसमें मूलचंद डागा व राजकरण पूगलिया उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल बोथरा महामंत्री, हेमंत सिंघी मंत्री, शिखरचंद सुराणा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। डागा ने एकजुटता के साथ सबको साथ लेकर विकास कराने की बात कही। आमसभा में विद्यापीठ के पूर्व अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बधाई दी। सभा में गंगाशहर-भीनासर श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष रावतमल संचेती, श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष चंपालाल डागा ने भी विचार रखे। उधर नए मनोनीत महामंत्री कन्हयोलाल बोथरा ने बताया कि श्री जवाहर विद्यापीठ जैनाचार्य जवाहरलालजी म.सा. की पुण्यधरा है और यहीं पर उन्होंने संथारा लिया था। उनकी याद में आज से 76 वर्ष श्री जवाहर विद्यापीठ की स्थापना की गयी थी। जैनाचार्य जवाहरलाल युगदृष्टा थे, क्रांतिकारी संत व उनके द्वारा लिखित ग्रंथ आज भी समाज ही नहीं पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है। पूर्व महामंत्री सुमति लाल बांठिया ने बताया कि जय महावीर के घोष के साथ सभा की कार्यवाही समाप्त की गयी।