ओजस्वी बिस्सा ने किया पुराने स्कूटर और मोटरसाइकिल को बेट्री चालित वाहन में परिवर्तन





बीकानेर, 13 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। एडवेंचर कार्यक्रमों के आयोजनों में सक्रिय रहने वाले राजस्थान में बीकानेर के ओजस्वी बिस्सा ने पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों के कारण पुराने स्कूटर और मोटर साइकिल को बेट्री चालित वाहन में परिवर्तन कर आम आदमी को राहत देने का प्रयास किया है। स्वयं द्वारा असेम्बल कर लीथियम बैट्री एक बार में चार्ज होने पर 70 किलोमीटर की यात्रा दस पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बड़े आराम से की जा रही है। शिवबाड़ी में महंत विमर्शानंद जी से आशीर्वाद प्राप्त कर ओजस्वी बिस्सा [मोबाइल नंबर 9351500093] बताते है कि इस बैट्री की लाइफ  साधारण बैट्री से पांच गुना अधिक है। अपने बड़े भाई रोहिताश्व बिस्सा से सलाह मशविरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर संदेश से प्रेरित होकर आम सामान से बहुत ही सरल तरीके से इसका निर्माण किया जा रहा है। वर्ष-2013 में प्रारंभ हुआ चार पहिया कार कार्ट जिसको वर्ष 2014 में पूरा कर लिया था, इसके बाद प्रयोग कर इस नवाचार तक पहुंचे है। देश के जाने-माने पर्वतारोही स्वर्गीय मगन बिस्सा-डा. सुषमा बिस्सा के छोटे पुत्र ओजस्वी बिस्सा अभी कॉलेज के इंटर्नस को भी बिजली वाहनों और थ्रीडी प्रिंटिंक के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है।