बीकानेर, 21 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना महामारी के बीच मंगलवार रात्रि राष्ट्र के नाम सम्बोधन से प्रेरणा लेकर राजस्थान में बीकानेर के रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पूनमचंद झंवरी देवी पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट फिर से आगे आया है। यूआईटी के पूर्व चेयरमैन व रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर रांका ने बुधवार को अपने दफ्तर में पत्रकार सम्मेलन में बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जो कोरोना पॉजिटिव रोगी व परिवार बीमारी की वजह से खाना बनाने में सक्षम नहीं है ऐसे परिवारों को ट्रस्ट द्वारा घर बैठे खाना उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव पेशेंट अपना वार्ड नंबर, पूरा पता व मोबाईल नम्बर व अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट टोल फ्री नम्बर 9358411001 तथा 9358411002 वॉटस-एप्प पर उपलब्ध कराने के बाद उन्हें घर पर रांका टीम के सदस्य खाना के पैकेट पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सुविधा ऐसे परिवारों के लिए है जिस परिवारों में कोरोना पॉजिटिव आ चुके है ऐसे परिवारों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण महिलाएं व पुरुष बीमारी की वजह से घर पर खाना नहीं बना सकते और कोरोना की वजह से कोई दूसरा व्यक्ति घर पर जाकर खाना नहीं बना सकता क्योंकि कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। इसलिए ऐसे कोरोना पॉजिटिव परिवारों/रोगियों को ट्रस्ट के टोल फ्री नंबर पर सूचना देने पर सुबह व सांय का उनकी आवश्यकता के अनुसार खाना उपलब्ध कराया जाएगा। रांका ने यह भी बताया कि ट्रस्ट द्वारा पहले भी जगह-जगह सैनिटाईजर, मास्क वितरित बड़ी संख्या में प्रशासन के साथ-साथ जरुरतमंदों को वितरित किए गए थे।
दो ट्रस्टों के माध्यम से कोरोना संक्रमित रोगियों को जरुरत अनुसार घर बैठे भोजन उपलब्ध करवाएंगे महावीर रांका, टोल फ्री नंबर जारी
• ChhotiKashi Team

