हेल्पइंडिया की तेलगांना, कर्नाटक एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न / जीवन के कठिन समय का हमें मुकाबला करना होगा : डॉ संजीव बंसल





बेंगलूरु| 

शिक्षा, चिकित्सा, मदद, रोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में क्रियाशील वैश्विक स्तर की संस्था हेल्पइंडिया ऑनलाइन की तेलगांना, कर्नाटक एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश की वर्चुअल मीटिंग सोमवार को आयोजित हुई| इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हेल्पइंडिया के कर्नाटक व युएई प्रभारी डॉ संजीव बंसल ने कहा कि जीवन में जब भी कठिन समय आता है तो हमें अपने कार्यों को मानवता की सेवा के रुप में करना चाकिश| उन्होंने कहा कि अवलोकन करेंगे तो मन संतुष्टि के भाव से भर जाएगा| आपको लाखों एवं करोड़ों कमाने से ज्यादा अच्छी अनुभूति होगी|

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष राजासिंह ने संस्थान के कार्यो से अवगत करवाते हुए कहा कि प्रीवेंटिव हेल्थ जैसे विषय पर हमें कार्य मानवता के लिए करना चाहिए| संस्थान की रोजगार विंग हम सभी के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है| हेल्प विंग चैयरमेन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलबीर शर्मा ने कहा कि संस्थान ने सैंकड़ों लोगों की मदद डिजिटल माध्यम से की है तथा इसे ओर ज्यादा बेहतरीन बनाया जा रहा है| हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने कहा कि ११ प्रदेश की कार्यकारणी के गठन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है तथा संस्थान द्वारा प्रदेश इकाइयों को कायार्ें का रोड मैप दिया जा चुका है| गगन शर्मा ने रिटजी स्कूल्स व रिटजी सी-सीयूट मोडल को प्रस्तुत करते हुए रिटजी स्कूल की ३डी बुक के बारे में विस्तार से बताया| साथ ही बताया कि ये मोडल स्कूलों के लिए एकेडमिक, मैनेजमेंट, फीस,फेकल्टी व एडमिशन की समस्याओं से हम निजात दिलाएंगे| संस्थान डीएमआईटी विंग के सदस्य एवं प्रीवेंटिव हेल्थ के राष्ट्रीय प्रभारी विष्णु पारीक ने कहा कि शिक्षा के नए नवाचार में नई शिक्षा नीति में काउंसलिंग के साथ रोबेटिक्स को लेकर आवश्यक विषय हमने चालू कर दिया| डीएमआईटी के मार्फत न केवल सदस्य रोजगार पा सकते है बल्कि भारतीय शिक्षा में नए नवाचार के मार्फत हम राष्ट्र व समाज की सेवा कर सकते है| संस्थान में तेलगांना प्रदेश के अध्यक्ष कोयडी वेणु व महामंत्री उमांगी उदय किरण ने कहा कि तेलगांना प्रदेश में पांच सौ होम गलेरी व पांच सौ डीएमआईटी सेंटर के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के बेहतर कार्य होंगे| पश्चिम बंगाल के सचिव सुजय मोदक ने कहा कि संस्थान की सभी पांच विंग को आमजन को पहुंचाने को लेकर हम पश्चिम बंगाल सहित नार्थ स्टेट में एक टीम वर्क कर रहे है|

कर्नाटक के महामंत्री अश्वनि कुमार ने कहा कि रिटजी सी-सीयूट  मोडल देश के लिए नवीन शिक्षा क्रांति है, ओर कर्नाटक इसमें अग्रणी रहेगा| राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रामप्रसाद पांडा, पश्चिम बंगाल के आर्मिन्दर ठाकुर तेलगांना की साईं निर्मला, दिनाकरन नेमालि कर्नाटक से अलखनाथ जलाकि आदि ने भी विचार रखे| हेल्पइंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक ने सभी उपस्थित सदस्यों को बताया कि अन्तराष्ट्रीय मुख्यालय से संस्थान के सदस्यों को किस तरह फायदा होगा| मदद विंग के परिवर्तन के बारे में डॉ जगदीश ने बताते हुए कहा कि पोर्टल पर अपडेट करके आसान बनाया गया| अब विस्तार रूप संगठन का हो गया है| लर्निंग सोलियुशन वर्ड क्लास कर दिया है| हम हर क्षेत्र में कार्य कर रहे है कृषि, शिक्षा, रोजगार, मदद, प्रीवेंटिव हेल्थ जैसे विषयों के साथ हम सोशल एंटरप्रेन्योरशिप बना रहे है|