बीकानेर, 02 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को चुनाव हुए। जयनारायण बिस्सा अध्यक्ष, विक्रम जागरवाल महासचिव व राजेश छंगाणी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी एडवोकेट अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में जयनारायण बिस्सा को 62, भवानीशंकर जोशी को 52, मनीष पारीक को 12 तथा तेजकरण हर्ष को 07 मत मिले। महासचिव पद पर विक्रम जागरवाल को 67, रवि पूगलिया को 37 तथा राजेश ओझा को 29 मत मिले तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश छंगाणी को 87, अजीज भुट्टा को 46 मत मिले। वहीं चार निर्विरोध कार्यकारीण सदस्य चुने गए उनमें दिनेश जोशी, मुकुंद व्यास, नारायण उपाध्याय तथा अनिल रावत शामिल है।
बीकानेर प्रेस क्लब में बिस्सा अध्यक्ष, जागरवाल महासचिव व छंगाणी कोषाध्यक्ष बने