मार्केट व दुकानें बंद करने के विरोध में रेडीमेड होजयरी एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग, तकलीफों से अवगत कराएंगे प्रशासन को





बीकानेर, 21 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत मार्केट व दुकानें बंद करने के विरोध में बीकानेर रेडीमेड होजयरी एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन बुधवार को किया गया। मीटिंग में एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतिलाल कोचर, मंत्री मालचंद बेगानी, संजय कुमार सांड, प्रवीण जैन, मूलचंद पूगलिया, अनिल रामपुरिया, देवेंद्र बांठिया, महेंद्र जोशी, विनीत अग्रवाल, रोहित पटवा सहित अनेक ने समस्याएं रखीं। मीटिंग में यह तय हुआ कि गुरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा व व्यापार जगत की तकलीफों से अवगत कराया जाएगा साथ ही दुकानों को जल्द से जल्द खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग रखी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार सांड ने किया।