BIKANER : रविवार को कई क्षेत्रों में बालिकाओं ने गणगौर का पूजन घर मे ना कर शिव मंदिर मे किया. रात को विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर शिव जी व गणगौर माता के भोग लगाया। सोनगिरी कुआं के समीप बालिकाओं ने गणगौर का व शिव मंदिर जाकर सामूहिक पूजन किया। इस दौरान कई गणगौर व शिव जी की प्रतिमाओं का विशेष शृंगार किया। गणगौर प्रतिमाओं को नए वस्त्र पहनाएं। पूजन आरती के बाद अलग-अलग तरह के व्यजंनों का भोग लगाया। पारम्परिक गीतों की प्रस्तुति से गणगौर को रिझाया। पूजन-गायन में शिवानी पुरोहित, स्वेता पुरोहित, अंकिता, रजनी सहित बालिकाओं ने भागीदारी निभाई
गणगोर के साथ शिव मंदिर में बालिकाओं ने पूजन किया