बीकानेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, एसपी प्रीति चंद्रा की विशेष टीम ने हत्या की वारदात का किया पर्दाफाश




बीकानेर, 10 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिले की सेरुणा पुलिस ने शनिवार को एक ही दिन में हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए मामले में चार जनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थानाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को तिलोकनाथ पुत्र भोजनाथ जाति सिद्ध ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र गौरीशंकर गुरुवार, 8 अप्रेल को शाम करीब साढ़े सात-आठ बजे बरजांगसर कहकर निकला लेकिन उसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी और उसकी मोटरसाइकिल, मोबाईल, पर्स व आधार कार्ड, पेन कार्ड समेत नकदी छीनकर ले गए। मामले में 302, 382, 143 भादसं दर्ज कर अनुसंधान शुर किया गया। उन्होंने बताया कि एसपी प्रीति चंद्रा द्वारा गठित विशेष टीम ने गुप्त सूत्रों के माध्यम से आसूचना संकलन कर तकनीकी रुप से तथा सोशल साइटस का प्रयोग करते हुए हत्या की घटना के बाद से मुखबीर सूचना पर चार मुल्जिमानों का पता लगाकर दस्तयाब किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में दीपक पासवान, पुत्र गुलशन पासवान निवासी दिल्ली, विकास उर्फ विक्की पुत्र गुगनराम जाति कुम्हार निवासी डोभी हिसार, हरियाणा, बृजेश चौहान पुत्र गणेश चौहान निवासी लाखेरी, बूंदी, अरविंद पुत्र विनोद कुमार निवासी लाडपुर, नई दिल्ली की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को शिवधोरा, नेशनल हाईवे 11 रोही सेरुणा पर गौरीशंकर को बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ मोटरसाइकिल से जाते समय मुल्जिमानों द्वारा रुकवाकर चाकूओं से गोदकर हत्या कर गौरीशंकर का पर्स व मोबाईल छीनकर भाग गए। उन्होंने यह भी बताया कि वारदात का खुलासा करने व मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने में जिस टीम का सहयोग रहा उसमें एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार का सुपरविजन, श्रीडूंगरगढ़ वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक श्रीडूंगरगढ़ वेदपाल, मनोज कुमार थानाधिकारी सेरुणा मय थाना जाब्ता, एफएसएल टीम, एमओबी टीम व जिला विशेष टीम से कानदान सांदू एचसी, अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, दीपक यादव एचसी (साईबर सैल), वासुदेव कांस्टेबल, सवाई सिंह कांस्टेबल शामिल थे।