पूर्व राजमाता, शिक्षा-चिकित्सा अधिकारी समेत 802 कोरोना संक्रमित, चार की मृत्यु



बीकानेर, 21 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में पूर्व राजमाता और भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी की दादी श्रीमती सुशीलाकुमारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी सहित बुधवार को 802 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इन संक्रमितों में डिप्टी सीएमएचओ योगेंद्र तनेजा, एपिडेमोलोजिस्ट नीलम प्रताप भी शामिल है। साथ ही कोरोना से आज चार जनों की मृत्यु हुई है। सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि आज सुबह की पहली लिस्ट में कुल 2578 सैम्पल में 500 कोरोना संक्रमित आए थे वहीं दूसरी लिस्ट में अभी-अभी 302 पॉजिटिव सामने आए हैं। उधर कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों से कहा कि विशेष मुस्तैदी रखी जाए। कोविड प्रबंधन से जुड़े हर व्यक्ति आपसी समन्वय रखे। कलक्टर ने एसपी प्रीति चंद्रा के साथ नोखा मेें अधिकारियों के साथ नवली गेट, जैन चौक, सदर बाजार, लखारा चौक, गांधी चौक, महावीर चौक सहित अनेक इलाकों का विजिट किया और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना का जायजा लिया। मेहता ने शहर के प्रमुख स्थानों को सेनेटाइज्ड करवाने तथा जागरूकता की सघन गतिविधियां चलाने के लिए कहा। विभिन्न राज्यों से बसों, रेलगाडिय़ों और निजी वाहनों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने तथा आवश्यकता के अनुरूप सेम्पलिंग के निर्देश दिए।