सीके न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय युवा संघ की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष तुषार आचार्य के नेतृत्व में सविंधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की 130 वी जयंती पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर महासचिव आसुराम सोलंकी ने बताया कि आधुनिक भारत की नींव रखने वाले बाबा साहब हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। भारत के सामाजिक, आर्थिक नीतियों और कानूनी ढांचे में कही भी बदलाव नजर आता है तो उसके पीछे अंबेडकर साहब ही है । प्रदेश संयोजक कैलाश चौधरी ने कहा कि अंबेडकर साहब स्वतंत्रता, समानता पर जोर दिया न केवल समाज के लिये बल्कि महिलाओं को भी मनुस्मृति से मुक्ति दिलाई। इस अवसर पर अर्चना सक्सेना, कैलाश चौधरी, आसुराम सोलंकी, तुषार आचार्य, दीपिका त्रिवेदी, ममता सिंह, परमेश्वर सरवटे सहित अनेक उपस्थित रहे।
बाबा साहब हमारे लिए प्रेरणा स्रोत : आसुराम सोलंकी / राष्ट्रीय युवा संघ ने दी बाबा साहब अंबेडकर की 130 वी जयंती पर श्रद्धांजलि