डीजे मदनलाल भाटी बार के रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम में बोले ; बार और बैंच का सम्बन्ध सौहार्द्रपूर्ण वातावरण सिर्फ बीकानेर में ही







बीकानेर, 26 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर बार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बार एवं बैंच का संबंध बहुत सौहार्द्रपूर्ण वर्तमान में चल रहा है। बार एशोसियेशन द्वारा प्रति वर्ष होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है उसमें बार द्वारा न्यायिक अधिकारियों को बुलाकर मान सम्मान किया जाना अनुकरणीय है। मेरी पोस्टिंग से आज तक बार ओर बैंच का इतना सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण सिर्फ  बीकानेर में ही देखने को मिला है। उन्होंने बार एसोसिएशन व समस्त अधिवक्ताओं का आभार जताया जिन्होंने शानदार और जानदार कार्यक्रम आयोजित किया।बार अध्यक्ष एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित ने कहा कि बीकानेर की होली विश्व प्रसिद्ध है यहां की गंगा जमुना संस्कृति बार में भी कायम है। सभी धर्म और वर्ग के अधिवक्ता आपस में प्रेम और स्नेह के साथ सभी धर्म के त्यौहार मनाते हैं। पुरोहित ने आज के इस गरिमामय कार्यक्रम के लिए सभी अधिवक्ताओं का और न्यायिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव और एडवोकेट अशोक प्रजापत ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था कमेटी में मुख्य रूप से एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव, एडवोकेट साजिद मकसूद, एडवोकेट सलावत खान रहे। जिन्होंने कार्यक्रम का शानदार फ्लोर मैनेजमेंट किया। एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम को गणेश वंदना से एडवोकेट बृजेश मदान ने आरंभ किया। न्यायिक अधिकारी मीनाक्षी ने बाबा बुलेह शाह के अनमोल वचन सुना कर सब को भाव विभोर किया। एडवोकेट सलावत खान ने कोरोना कॉल में दिवंगत हुए वकीलों के लिए श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया तो सब सब की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति एडवोकेट साजिद मकसूद, राजेश श्रीवास्तव, सलावत खान, एडवोकेट अशोक प्रजापत, एडवोकेट सुखाराम दावा, जुगल कनवाडिया, अनिल तंवर, अशरफ  उस्ता, रितेश व्यास, प्रदीप शर्मा, सुशील सुथार, ललित धारू, गुलशन आरा, विजयपाल चौधरी आदि ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार काउंसिल ऑफ  राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, बार एशोसिएशन बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष मुमताज अली भाटी, बिहारी सिंह राठौड़, ओम हर्ष, एडवोकेट धर्मेंद्र वर्मा, मनोज भदानी, पुष्पेन्द्र खत्री, रणधीर सिंह, रगुविर सिंह, शिवपाल् सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अजय जोशी, सुरेश नारायण पुरोहित, संजीव जोशी, चंद्र शेखर हर्ष, राजेन्द्र किराडू, मूल चंद आचार्य, अक्षय चंद गोदारा, धने सिंह, एडवोकेट संजय रामावत, दामोदर शर्मा, चतुर्भुज सारस्वत, अनवर अली, योगेश रामावत, वेद प्रकाश रामावत, संजय बिश्नोई, हितेश छंगाणी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ऑर्गन पर जगजीत सिंह, ढोलक पर आमीन सुलेमानी, ऑक्टोपिड मोहसिन खान ने संगत की।