बावले छोरे शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सबसे शक्तिशाली "वेदसारशिवत्सव" अपनी आवाज में रिलीज करेंगे





जयपुर [CK NEWS]। राजस्थान के टीवी स्टार एवं रेपिंग सिंगर संकल्प सम्भव शर्मा (बावले छोरे) भारतीय संस्कृति-संस्कार प्रचार प्रसार के तहत सबसे शक्तिशाली "वेदसारशिवत्सव" अपना पाँचवा एल्बम 10, मार्च बुधवार यानी शिवरात्रि की पूर्व संध्या 5:15 पर अपने यूट्यूब चैनल, बावले छोरे डिवोशनल पर लॉन्च करेंगे। इस "वेदसारशिवत्सव" को आदि देव शंकराचार्य जी ने लिखा है। स्वर दिया संकल्प सम्भव शर्मा (बावले छोरो)ने, बावले छोरे अब तक चार भक्ति स्तोत्र एल्बम रिलीज कर चुके है। "वेदसारशिवत्सव" पाँचवा सबसे शक्तिशाली भक्ति स्तोत्र है। भगवान शिव की सबसे शक्तिशाली पवित्र स्तुति वेदसारशिवस्तोत्रम संस्कृत में है। रामकिशोर शर्मा ने बताया कि आज के समय में हर मनुष्य तमाम परेशानियों से घिरा हुआ है। ऐसे समय में विचलित हो जाता है और सोचता है कि काश! कोई ऐसा मंत्र या पाठ मिल जाए जिससे उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर होकर वो शांतिपूर्ण तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। भगवान शंकर के अवतार माने गए भगवान शंकराचार्य द्वारा रची गई है, इसलिए इसे साक्षात शंकर द्वारा दिया गया सुख का मंत्र भी माना जाता है, जो 'वेदसार स्तव' के नाम से प्रसिद्ध है। कोई भी मनुष्य प्रतिदिन या सिर्फ प्रति सोमवार सुबह-शाम भगवान शिव की पूजा कर इसका पाठ और स्मरण करता है, वह मनुष्य जीवन के समस्त सुखों को प्राप्त करता है। इस स्तोत्रम की शूटिंग माउंटआबू की पहाड़ियों में की गई है।अभिनय बावले छोरो ने किया है। सिनेमाग्राफी दीपक छीपा हमीरगढ़, ड्रेश डिजाइन महिपाल सिंह राठौड़ जोधपुर, डीओपी प्रशांत वर्मा एंव हितेश रावल सिरोही हैं।