गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में चलेगा स्वच्छता के प्रति जागरुकता का सघन अभियान, कलक्टर मेहता ने कहा अभियान से प्रेरित संस्थाओं का जुड़ना अच्छी पहल





बीकानेर, 3 मार्च (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। ‘सेवर्स सक्वायर संस्था’ द्वारा गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र की दुकानों, बगीचियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर डस्ट बिन लगाए जाएंगे तथा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरुकता का सघन अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को इसकी शुरूआत की। इस दौरान मेहता ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के साफ-सुथरा बनाने और इसके प्रति आमजन में जागरुकता के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान् में ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वच्छ बीकाणा’ अभियान चलाया जा रहा है। इससे विभिन्न संस्थाओं का लगातार जुड़ना अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर शहर को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास करें तथा आमजन को भी इसके लिए समझाएं तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने कहा कि स्वच्छता सतत प्रक्रिया है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य किया जाता है। समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि अभियान से सकारात्मक वातावरण बना। दूसरे चरण की रूपरेखा का निर्धारण शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान से प्रेरित होकर और अधिक युवा आगे आएं। संस्था अध्यक्ष विजय प्रकाश बाफना ने बताया कि संस्था द्वारा गोपेश्वर बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान दुकानों के बाहर डस्ट बिन रखने, सड़क पर कचरा नहीं फैलाने तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही जिन दुकानदारों ने डस्ट बिन नहीं लगाए हैं, उन्हें डस्ट बिन वितरित किए जाएंगे। शुभारम्भ के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में भी डस्टबिन रखे गए। इस दौरान भैंरूसिंह भाटी, यश गोहिल, नितेश मारू, महेश मुँदडा , रोहन चावला, सुदेश बिश्नोई तथा महावीर मारू आदि मौजूद रहे।