बीकानेर, 30 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीकानेर का पहला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 'सांचू गोल्फ कप' का आयोजन बीएसएफ के गोल्फ क्लब में किया गया। इस टूर्नामेंट में रामबाग गोल्फ क्लब जयपुर, सदार क्लब जोधपुर व अनंत विजय प्रशिक्षण एरिया, बीकानेर के गोल्फर्स ने भाग लिया। विदित रहे कि बीएसएफ गोल्फ क्लब को विकसित करने में राठौड़ की अहम् भूमिका रही है। राठौड़ जो कि स्वयं एक ख्यातिप्राप्त गोल्फर है व उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भारत व सीमा सुरक्षा बल का नाम रोशन किया है। राठौड़ ने अमेरिका में आयोजित हुए 'वल्र्ड पुलिस एण्ड फायर गेम' व कनाडा में ऑल इंडिया पुलिस चैम्पियन में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस टूर्नामेंट में सबसे लम्बा शॉअ का पुरस्कार ठा. दिग्विजय सिंह (सरदार क्लब, जोधपुर) ने जीता। टूर्नामेंट में बेस्ट गोल्फर का खिताब श्रुतिदेव सिंह व द्वितीय पुरस्कार ले. कर्नल ए.के.सिंह, सेना मेडल, तृतीय पुरस्कार कुनाल सिंह (रामबाग गोल्फ क्लब, जयपुर) ने हासिल किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि कलेक्टर नमित मेहता द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफजाई करते हुए डीआईजी बीएसएफ राठौड़ के इस कार्य की सराहना की। मेहता ने बताया कि बीएसएफ द्वारा यह एक अनूठी पहल है जिससे बीकानेर में गोल्फ के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा।
बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन बीकानेर का पहला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया बीएसएफ ने