मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच जोधपुर मारवाड़ ने जीता
बीकानेर, 14 मार्च। {CK NEWS/CHHOTIKASHI} मास्टर उदय फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित द्वितीय मास्टर उदय गोल्ड कप का आगाज आज  रविवार को स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में हुआ। सचिव  पवन  वह पंकज सुथार ने  बताया की आज के उद्घाटन मैच में जोधपुर मारवाड़ क्लब व बीकानेर की करणी क्लब बीच खेला गया। इसमें   जोधुपर मारवाड़ ने बीकानेर की करणी क्लब को 1-0 से  पराजित कर दिया।  इस मैच में मारवाड़ क्लब जोधपुर के युवराज ने मैच के १६ वें मिनिट में शानदार गोल कर अपनी टीम को  टीम को जीत दिलाई।  जोधपुर मारवाड़ के जोधपुर के करण पाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  कमेटी के उमेश और श्याम और बताया  के  मैच के दौरान आज वरष्ठि खिलाड़ी श्यामसुंदर जोशी का सम्मान किया गया। मैच में मौजूद वरिष्ठ खिलाड़ी शंकर पुरोहित,कन्नू रंगा शिव शंकर जागा, गोरधन व्यास, सुरेश ओझा ने युवा खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।  मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि कल का मैच फुटबॉल रेजिमेंट कोटा व जिला फुटबॉल संघ गंगानगर के बीच 4:30 बजे से होगा।   प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले रात मे फ्लड लाइट मे खेले जाएंगे।  


यह रहे अतिथि...

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास, बेसिक इंग्लिश स्कूल के संचालक नारायण व्यास,समाजसेवी विनोद बोथरा, गोविंद सिंह, पुलिस निरीक्षक, नयाशहर व गोकुल जोशी, उपाध्यक्ष शहर भाजपा अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Popular posts
श्री विश्वशांति एवं महालक्ष्मी कुबेर अनुष्ठान में लिये गये संकल्प का फल राष्ट्रपति से लेकर हर आम इंसान को मिलेगा : राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी महाराज
Image
15 हजार 119 व्यापारियों ने लिया वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम का लाभ, 42 करोड़ रुपये माफ : हरि सिंह चारण
Image
प्रयागराज-जयपुर एक्सटेंशन बीकानेर ट्रेन को जल्द चलाया जाए, पुरी ट्रेन के खाली रेक को भेजें हरिद्वार
Image
नवाचार के साथ संयुक्त शपथग्रहण समारोह, नारायण चोपड़ा ने श्रावक निष्ठा पत्र का सभी को वाचन करवाया
Image
अभिमंत्रित सिद्ध होने वाले 5 हजार कलश जिस घर में पहुंचेंगे वहां सम्पन्नता, ऐश्वर्य, सुख व समृद्धि का होगा वास
Image