मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच जोधपुर मारवाड़ ने जीता
बीकानेर, 14 मार्च। {CK NEWS/CHHOTIKASHI} मास्टर उदय फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित द्वितीय मास्टर उदय गोल्ड कप का आगाज आज  रविवार को स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में हुआ। सचिव  पवन  वह पंकज सुथार ने  बताया की आज के उद्घाटन मैच में जोधपुर मारवाड़ क्लब व बीकानेर की करणी क्लब बीच खेला गया। इसमें   जोधुपर मारवाड़ ने बीकानेर की करणी क्लब को 1-0 से  पराजित कर दिया।  इस मैच में मारवाड़ क्लब जोधपुर के युवराज ने मैच के १६ वें मिनिट में शानदार गोल कर अपनी टीम को  टीम को जीत दिलाई।  जोधपुर मारवाड़ के जोधपुर के करण पाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  कमेटी के उमेश और श्याम और बताया  के  मैच के दौरान आज वरष्ठि खिलाड़ी श्यामसुंदर जोशी का सम्मान किया गया। मैच में मौजूद वरिष्ठ खिलाड़ी शंकर पुरोहित,कन्नू रंगा शिव शंकर जागा, गोरधन व्यास, सुरेश ओझा ने युवा खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।  मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि कल का मैच फुटबॉल रेजिमेंट कोटा व जिला फुटबॉल संघ गंगानगर के बीच 4:30 बजे से होगा।   प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले रात मे फ्लड लाइट मे खेले जाएंगे।  


यह रहे अतिथि...

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास, बेसिक इंग्लिश स्कूल के संचालक नारायण व्यास,समाजसेवी विनोद बोथरा, गोविंद सिंह, पुलिस निरीक्षक, नयाशहर व गोकुल जोशी, उपाध्यक्ष शहर भाजपा अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Popular posts
देश का नाम रोशन करने वाले ख्याति प्राप्त गोल्फर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीकानेर का पहला और एकमात्र गोल्फ कोर्स शुरु
Image
आशापुरा पोकरण के लिए बसें रवाना, राजकुमार व्यास बोले ; माता के दरबार में मनाया जाता है नवरात्रा उत्सव
Image
ब्रम्हर्षि आश्रम तिरुपति में महाचंडी महायज्ञ के साथ श्रीनवरात्रि महामहोत्सव संपन्न, जूम ऑनलाइन पर जुड़े देश और दुनिया के अनेक गुरुभक्त
Image
राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (एनआरसीसी) देगा ऊंट के बालों से पारंपरिक उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण
Image
श्रीकृपा व्यास के मुखारविंद से भागवत कथा शुरु : राजेश चूरा, मीना आचार्य व अमित व्यास ने किया दीप प्रज्जवलन
Image