जयपुर, 17 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी सदैव तत्पर रहते है, इसका उदाहरण उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत डॉ सुबहाना नजीर ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बुधवार को बैंगलूरू से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाईट हवाई यात्रा में एक महिला को प्रसव कराया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार डॉ सुबहाना नजीर भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा-2019 बैच की अधिकारी है, जो जयपुर मण्डल के सीकर स्वास्थ्य इकाई पर पदस्थ है। बुधवार को अपने घर से लौटते हुए बैंगलूरू से जयपुर के लिए फ्लाइट संख्या 6ई-469 में हवाई यात्रा के दौरान उद्घोषणा हुई कि एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसमें डॉक्टर की आवश्यकता है। उसी हवाई जहाज में यात्रा कर रही उत्तर पश्चिम रेलवे की डॉ सुबहाना नजीर यह जानकर तुरन्त आगे आई और हवाई जहाज में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के साथ महिला को सफलतापूर्वक प्रसव कराया, जिससे एक स्वस्थ शिशु ने जन्म लिया। डॉ सुबहाना नजीर द्वारा नवजात शिशु की चिकित्सीय देखभाल भी की गई। हवाई यात्रा के विराम पर माँ तथा शिशु को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ दोनों स्वस्थ है। शिशु के जन्म में सेवायें देने के लिए डॉ सुबहाना नजीर को इस परोपकार कार्य के लिए एयरलाइन प्रबन्धन द्वारा औंरेज कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
कर्तव्य के लिए कभी भी, कहीं भी प्रतिबद्ध है रेल अधिकारी, इंडिगो फ्लाईट में प्रसव करा रेलवे की डॉक्टर ने पेश की 'नजीर'