बीकानेर, 11 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी डॉट कॉम)। बीकानेर में लगे कोरोना संक्रमण काल के समय लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी, पुलिस, डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स, मीडिया सहित अनेक कोरोना वीरों ने बेहतर कार्य किया। उन्हीं में से कुछ कोरोना वीरों का यहां डागा चौक, बी.के.स्कूल के समीप श्री रघुनाथजी व शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर मंदिर पूजारी पंडित रवि महाराज के सानिध्य में सम्मान किया गया। सम्मानितों में समाजसेवी कोरोना योद्धा रहे कुणाल कोचर, दिलीप मोदी, मनोज मोदी, ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, त्रिलोकसिंह चौहान सहित मीडियाकर्मियों मेें राजीव जोशी, अख्तर अली चूड़ीगर, रामरतन मोदी, के.कुमार आहूजा शामिल थे। बतौर अतिथि एडवोकेट भाजपा नेता सुरेश कुमार शर्मा, अनिल पाहूजा थे। कोरोना वीरों को ममेंटो व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
महाशिवरात्रि पर्व पर कोरोना वीरों का शिव मंदिर में पंडित रवि महाराज के सानिध्य में हुआ सम्मान