जयपुर : वैशाली नगर की प्रसिद्ध क्वींस रोड़ का नाम बदल कर किया 'होशियार सिंह मार्ग', स्मारक का अनावरण लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने किया





जयपुर, (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। वैशाली नगर की प्रसिद्ध 'क्वींस रोड़' का नाम बदलकर 'होशियार सिंह मार्ग' कर दिया गया। 1971 युद्ध के स्मारक नायक स्वर्गीय कर्नल होशियार सिंह, परमवीर चक्र के स्मारक का अनावरण लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर, परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, ए डी सी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग.इन.चीफ दक्षिण पश्चिमी कमान ने एक सैन्य समारोह में किया। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 'स्वर्णिम विजय वर्ष' समारोह के अंतर्गत किया गया, जो कि ऐतिहासिक 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सेना की शानदार जीत के 50 साल पूरे होने के अवसर पर मनाया जा रहा है। स्वर्गीय कर्नल होशियार सिंह, परमवीर चक्र ने  जून 1963 में 3 ग्रेनेडियर्स में कमीशन प्राप्त किया था। उन्होंने जरपाल की प्रसिद्ध लड़ाई के दौरान बसंतर नदी के उसपार जरपाल (पाकिस्तान में एक सीमावर्ती शहर) नामक जगह पर कब्जा करने पर देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार प्राप्त किया। कर्नल (तत्कालीन मेजर) होशियार सिंह के वीरतापूर्ण नेतृत्व में कई दुश्मन काउंटर अटैक को उनकी राइफल कंपनी ने रद्द किया था। निडर और बहादुर अधिकारी मेजर होशियार सिंह ने गंभीर जख्मी होने के बावजूद भी मैदान ए जंग छोड़कर जाने से इनकार कर दिया तथा उनके कुशल नेतृत्व में साथ के कई जवानो ने उनकी बहादुरी और धैर्य के कई उदाहरण देखे। श्रीमती धन्नो देवी पत्नी स्वर्गीय कर्नल होशियार सिंह, परमवीर चक्र, स्मारक के अनावरण के अवसर पर उपस्थित थी और पुष्पांजलि अर्पित की। इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने के लिए कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जो जयपुर के वैशाली नगर में विजय द्वार सैन्य परिसर में आयोजित किया गया था। स्वर्गीय कर्नल होशियार सिंह का स्मारक और नव नामित सड़क भारतीय सेना के बलिदान को एक आभारी राष्ट्र द्वारा एक विनम्र श्रद्धांजलि है।