देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में बीकानेर में बीमाकर्मियों ने भी किया प्रदर्शन




बीकानेर, 18 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठन एलआईसी प्रथम श्रेणी अधिकारी संगठन, ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन और पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अनेक मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए यहां प्रदर्शन किया। जिन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया उनमें भारत सरकार के  एल.आई.सी. को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने और आई.पी.ओ. के माध्यम से अपने हिस्से के शेयर बेचने, एफ.डी.आई. की सीमा  49 प्रतिशत से बढाकर 74 प्रतिशत करने, अगस्त 2017 से निगमकर्मिर्यो के बकाया वेतन पुनरीक्षण में अनावश्यक देरी करना प्रमुख है। 


संयुक्त प्रदर्शन में ये रहे शामिल

जयपुर रोड स्थित बीकानेर मण्डल कार्यालय के समक्ष आयोजित संयुक्त प्रदर्शन में  ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसियेशन की ओर से राकेश जोशी, शौकत अली पंवार एवं नरेश वर्मा,  एल.आई.सी. प्रथम श्रेणी अधिकारी संगठन की ओर से प्रभात राजवंशी एवं  संजीव खत्री, नेशनल फैडरेशन ऑफ  इन्श्योरेन्स फीड वर्कर्स की ओर से राहुल जायसवाल व मनोज बैद एवं पेंशनर्स एसोसियेशन की तरफ  से वयोवृद्ध साथी सी.एल. शर्मा व वी.पी. व्यास ने सरकार के इस निगम विरोधी एवं जन विरोधी कदम की घोर भत्र्सना करते हुए इसके खिलाफ  समस्त निगमकर्मियों को एकजुट होकर एवं आमजन के सहयोग से जन आंदोलन में बदलने का आहवान् किया। साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी कि इस आत्मघाती निर्णय की सरकारी मंशा को बीमा कर्मी कभी पूरा नहीं होने देगें। इसके खिलाफ  संघर्ष को और तीव्र करते हुए सरकार को अपने निर्णय को वापिस लेने को मजबूर करेंगे। बीमा कर्मियों के इस प्रदर्शन में बैंक कर्मचारी नेता वाई.के. शर्मा योगी भी उपस्थित रहे।