बीकानेर, CK NEWS/CHHOTIKASHI : गंगाशहर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड में आज महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्व: श्रीमती कमला देवी राठी के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई महिला उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यो पर प्रकाश डाला गया। शो रूम प्रबन्धक पंकज पारीक ने बताया कि किस प्रकार वे समाज से प्रताड़ित आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं व बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए सदा अग्रणी रहती थी आज हम सभी को उन्ही के मार्गदर्शन को चरितार्थ करना चाहिए उनके किये गये कार्यो का लेष मात्र अनुसरण भी हम अपने आम जीवन मे करेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गौरतलब रहे अभी हाल ही में 11 फरवरी 2021 श्रीमती कमला देवी राठी का देहांत हुआ था वे शो रूम संचालक जुगल जी राठी की माता जी थे। समाजिक क्षेत्र में वे एक महिला होते हुए भी काफी सक्रिय रही थी। शो रूम परिवार के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
रौनक रॉयल एनफील्ड में महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्व: श्रीमती कमला देवी राठी के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की
• ChhotiKashi Team

