किंडल की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा फिक्शनल उपन्यास 'माई सैकण्ड गर्लफ्रेंड', 6 दिनों में ऑनलाइन तथा हार्डबाउंड 600 प्रतियां बिकी !






बीकानेर, 02 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय के रोलर स्केटिंग में स्वर्ण पदक विजेता रह चुके युवा लेखक कैलाश राजपुरोहित का पहला फिक्शनल उपन्यास 'माई सैकेंड गर्लफ्रेंड' किंडल की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया और अब तक ऑनलाइन तथा हार्डबाउंड मिलाकर इसकी कुल 600 से अधिक प्रतियां बिक चुकी है जबकि इसका विमोचन विश्वस्तरीय मंच पर ऑनलाइन माध्यम से 14 फरवरी को हुआ था। यह दावा स्वयं राजपुरोहित ने यहां मंगलवार को होटल राजमहल में पत्रकार सम्मेलन में इसे जारी करते हुए दी। इस अवसर पर शशांक शेखर जोशी, राजीव मिड्ढा सहित अनेक मौजूद थे। राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तक का प्रकाशन बीएफसी प्रकाशन प्रा. लि. द्वारा किया गया है साथ ही यह पुस्तक अमेजन और किंडल पर ऑनलाइन प्रारुप में भी पाठकों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस उपन्यास में एक ऐसे युवा नायक का किरदार उकेरा गया है जो अपने परिवार की जिम्मेदारी को वहन करते हुए अपने कैरियर की संघर्षरत शुरुआत को सफल आईटी एंटरप्रेन्योर के मुकाम पर लेकर पहुंचता है। जीवन की इसी यात्रा में वह आईटी से जुड़ी एक लड़की से असफल प्रेम विवाह करता है जिसका अंत अलगाव के बाद तलाक के रुप मेें होता है। वर्षों बाद नायक को एक अन्य लड़की में अपना खोया हुआ प्रेम नजर आता है परंतु इस बार उसे पाने की राह में संघर्ष की एक नईइबारत  उसका इंतजार कर रही होती है। पूरी कहानी को इस तरह गूंथा गया है कि कहीं भी कोई सिरा पाठक को पथ से भटकने नहीं देता। राजपुरोहित ने दावा किया कि जिम्मेदारी, संघर्ष, सफलता, प्रेम, अलगाव और चाहत की प्यास जैसे बिंदुओं के चर्मोत्कर्ष पर लेकर जाने वाला यह उपन्यास न केवल प्रकाशन के पहले हफ्ते में ही चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गया बल्कि इससे अभिभूत पाठकों की टिप्पणियों को पढ़कर भी हम इस आधुनिक युगीन कहानी की सफलता को माप सकते हैं। शीघ्र ही इस उपन्यास पर वेब सीरिज भी आने की संभावना है और इसका ऑडिबल वर्जन (जिसे सुना जा सके) भी जल्दी ही उपलब्ध होगा ताकि पाठक इस उपन्यास को सुन भी सके।